मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवास में चल रही बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में सत्ता पक्ष के सभी मंत्री और विधायक शामिल हुए थे. इस बैठक में कल से शुरू रहे छठी झारखंड विधानसभा के पहले सत्र को लेकर विचार-विमर्श किया गया.
9 से 12 दिसंबर तक चलेगा सत्र
आपको बता दें कि छठी झारखंड विधानसभा का पहला सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू होगी, जिसके बाद प्रोटेम स्पीकर स्टीफन मरांडी, सभी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार 9 के बाद 10 दिसंबर को भी शपथ होगा. फिर स्पीकर का चुनाव भी होगा। वहीं, सत्र के खत्म होने से एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर के दिन, सुबह के 11 बजे झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार सदन को संबोधित करेंगे.