L19 DESK : भारत में एक बार फिर कोरोना के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिससे लोगों की चिंता बढ़ने लगी है। ताजा अपडेट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के नए मामले 1,573 दर्ज किए गए । वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 10,981 हुए है ।
कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ी
केन्द्रीय सावस्था मंत्रालय को ओर से मंगलवार को जारी किए आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 30 हजार 841 (5,30,841) हुई है। केरल में कोरोना से चार लोगों की मौत हुई है। आंकड़ों में कहा गया है कि कोविड से उबरने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,65,703 हो गई है। मामले की मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत दर्ज की गई।
सक्रिय मामले 0.02 फीसद
1.30 प्रतिशत और साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 1.47 प्रतिशत दर्ज की गई है। मंत्रालय ने कहा कि कोविड मामलों की कुल संख्या 4.47 करोड़ (4,47,07, 525) दर्ज हुई है। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, भारत में सक्रिय मामले कुल मामलों का 0.02 फीसद है। रिकवरी रेट अभी 98.79 फीसद है।
कितनों को मिली वैक्सीन की खुराक ?
भारत में अब तक कुल 212 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई है। इसके साथ ही 102 करोड़ से अधिक लोगों को पहली डोज लग चुकी है। 94 करोड़ से अधिक दूसरी डोज दी जा चुकी है। प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 16 करोड़ के करीब पहुंचने वाला है। भारत की COVID-19 टैली के मुताबिक पिछले साल 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख का आंकड़ा पार कर लिया था।