L19/W.Singhbhum : झारखण्ड के कोल्हान प्रमंडल के चाईबासा सदर प्रखंड अंतर्गत उलीझारी गांव में प्रस्तावित एकलव्य मॉडल स्कूल निर्माण का उलीझारी के ग्रामीणों ने विरोध जताया है।इस सम्बन्ध में मंगलवार को आयोजित ग्रामसभा में ग्रामीणों के आमंत्रण पर विधायक दीपक बिरुवा और जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी भी शामिल हुए। इस सभा में ग्रामीणों ने कहा कि उलीझारी की जमीन पर पावरग्रिड बना पर गांव को ही बिजली नहीं मिलती है। साथ ही साथ ही इलाके में मेडिकल कॉलेज का निर्माण हो रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस इलाके में मॉडल स्कूल निर्माण होगा तो यहाँ की खेती योग्य भूमि समाप्त हो जाएगी साथ ही यहां की गोचर जमीन भी खत्म हो जाएगी।
ग्रामीणों ने ही इस लालके में पहले से ही ग्रामसभा ने पवारग्रिड और मेडिकल कॉलेज के लिए जमीन दिया।ग्रामीणों ने बताया कि अब जो कृषि और गोचर जमीन है उसे गांव के लिए रहने दिया जाए, ताकि वहां गांव के लोग खेती बारी और पशु चारागाह के लिए इस्तेमाल कर सके। इधर ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद विधायक दीपक बिरुवा ने ग्रामसभा का समर्थन करते हुए कहा कि एकलव्य मॉडल स्कूल के लिए अन्यत्र या बड़ालगिया में बनाने का प्रस्ताव रखेंगे।ज्ञात हो कि वर्ष 2019-2021 में आयोजित ग्रामसभा में सभी ने स्कूल निर्माण पर असहमति जताया था। इस बैठक में ग्रामीण मुंडा समेत अंचल कार्यालय के पदाधिकारी के अलावा मानकी कुदादा, आशीष कुदादा और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।