L19/Bokaro : बोकारो के सुदूर जंगल में नकली विदेशी शराब बनाने की फैक्टरी खोलकर मंगल मना रहे एक संगठित गिरोह का उत्पाद विभाग ने उद्भेदन करने मे सफलता पायी है। इस छापे के दौरान शराब बनाने में प्रयुक्त किए जानेवाले स्प्रीट, जैसे तैसे तैयार की गयी शराब व विभिन्न ब्राडों की शराब की सैकड़ों पेटियां बरामद की गयीं है। जिसकी बाजार में कीमत 50 लाख से ज्यादा है।
पेटरवार थाना क्षेत्र के जंगल में विदेशी शराब के बड़े पैमाने पर बनाने की सूचना के बाद उत्पाद विभाग की एक टीम ने छापा मारा और फैक्टरी के संचालक व जिले में शराब के अवैध निर्माण में लगे विनोद साव समेत छह लोगों को दबोच लिया। इनके पास से 2 चार पहिया व 2 दोपहिया वाहन भी बरामद किए गए हैं।
बोकारो के सहायक उत्पाद आयुक्त की मानें तो मार्च माह में भी इसी सरगना के जरीडीह थाना इलाके में चलायी जा रही अडरग्राउंड फैक्टरी से करोड़ों की शराब बरामद की गयी थी। लेकिन सरगना फरार हो जाने में सफल हो गया था। इस बार पचास लाख रूपये मूल्य की शराब व स्प्रीट आदि की बरामदगी के साथ ही 6 घंधेबाजों को भी गिरफतार किया गया है। पकडे़ गए धंधेबाजों कर निशानदेही पर खेड़ों बसती में छापामार कर वहां से शराब की बड़ी खेप बरामद की गयी है। उत्पाद विभाग को मिली इस सफलता को काफी अहम माना जा रहा है। सभी पकड़े गए अभियुक्तो को जेल भेज दिया गया है।
रिपोर्ट : नरेश कुमार