L19/Ranchi : आइएएस छवि रंजन को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने छह दिनों की न्यायिक हिरासत में ले लिया है। उन्हें चार मई की देर रात इडी ने सेना के कब्जेवाली जमीन की अवैध खरीद बिक्री मामले में गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद उन्हें शनिवार पांच मई को इडी की विशेष अदालत में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया था। आज इडी की अरजी पर पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई। इडी ने पूछताछ के लिए 10 दिनों की न्यायिक हिरासत में लिये जाने की मांग की थी। पर छह दिनों की रीमांड अवधि अदालत की ओर से स्वीकार की गयी।
अब 17 मई तक आइएएस छवि रंजन से इडी के अधिकारी पूछताछ करेंगे। वैसे भी रांची के पूर्व उपायुक्त रहते हुए छवि रंजन पर कई जमीनों की अवैध जमाबंदी करने, गलत तरीके से खरीद फरोख्त को बढ़ावा देने, उपायुक्त कार्यालय से जमीन पर कब्जा कराने का सिंडिकेट चलाया जा रहा था। इसमें कारोबारी विष्णु अग्रवाल, कोलकाता के कारोबारी अमित अग्रवाल, पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश सरीखे लोगों के नाम सामने आये हैं। कारोबारी विष्णु अग्रवाल अभी इडी की पकड़ से बाहर हैं, उन्हें 10 मई को पूछताछ के लिए बुलाया गया है, क्योंकि उन्होंने ही बरियातू के रामेश्वरम में सेना के कब्जेवाली जमीन को खरीदा है। इसके अलावा चेशायर होम रोड में भी खाता 37 की जमीन को खरीदा है। अब गिरफ्तार किये गये आइएएस अधिकारी छवि रंजन की मुश्किलें और बढ़ेंगी।