L19 DESK : दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की ओर से 3 ब्राउनफील्ड पावर प्लांट स्थापित किया जायेगा। इसके लिये केंद्र ने भी मंजूरी दे दी है। बताया जा रहा है कि पावर प्लांट को स्थापित करने में कुल 60 हजार करोड़ रुपये डीवीसी निवेश करेगी। आगामी 3 सालों में तीन पावर प्लांट के तहत 8 हजार मेगावाट पावर प्लांट स्थापित करने की बात कही जा रही है।
इन परियोजनओं के साथ साथ डीवीसी ने एक और ब्राउनफील्ड परियोजना को लेकर केंद्र सरकार से मंजूरी मांगी है। निगम की ओर से 2500 मेगावाट के बिजली उत्पादन के लिये लुग्गु, बोकारो, और पश्चिम बंगाल के पंचेत में दो हाइड्रो पंप स्टोरेज और बैटरी पावर प्लांट की स्थापना का भी काम कर रहा है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में डीवीसी 7 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन के लक्ष्य को पूरा कर रहा है। यह ब्राउनफील्ड थर्मल पावर प्लांट कोडरमा, रघुनाथपुर और दुर्गापुर में स्थित होंगे। जानकारी के अनुसार, डीवीसी द्वारा अपना थर्मल पावर प्लांट किसी नये जगह पर स्थापित नहीं करेगा। नयी सुविधायें मौजूदा डीवीसी पावर प्लांट की सीमाओं के भीतर स्थित होंगे। डीवीसी देश की कुल बिजली मांग का लक्ष्य देश में अन्य बिजली इकाइयों की तुलना में कम कीमतों के साथ प्रतिस्पर्धी दरों पर बिजली प्रदान करना है।