L19 Desk : भारत भर मे होली का त्योहार अलग-अलग राज्यों अलग तरीकों से मनाया जाता है । होली का त्योहार मनाने विदेशों से लोग होली खेलने भारत आते हैं । यहं लोग मार्च के महीने का बेसब्री से इंतजार करते हैं । होली में लोग जमकर रंग खेलते हैं । होली के त्योहार मे नया सिर्फ रंग खेलते है बल्कि गुजिया और ठंडाई का भी खूब अनांद लेते है । इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को मनाया जा रहा है ।
देश के अलग-अलग राज्यों में कुछ इस तरह मनायी जाती ही होली
महाराष्ट्र और गुजरात: महाराष्ट्र में होली को ‘फाल्गुन पूर्णिमा’ और ‘रंग पंचमी’ के नाम से जाना जाता है । गुजरात और मुंबई में गोविंदा होली की खासी धूम रहती है । इसमें जगह-जगह मटकी फोड़ प्रतियोगिता का कार्यकर्म किया जाता है ।
उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में लोग होली को फाग और लठमार से मनाते हैं । खासकर यह त्योहार मथुरा, नंदगांव, गोकुल, वृंदावन और बरसाना में इसकी धूम खूब होती है । यहां गुलाल के रंगों के साथ ही महिलाएं और पुरुषों के बीच लठमार प्रतियोगिता की जाती है ।
बिहार और झारखंड: बिहार और झारखंड के लोग होली को फगुआ का महीना कहते हैं । फगुआ के दिन यहां के लोग एक दूसरे पर जमकर रंग डालते हैं । इसके साथ ही बिहार, झारखंड में लोग जगह-जगह चईता गाते हैं ।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़: मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में होली वाले दिन होलिका दहन की जाती है और दूसरे दिन धुलैंडी मनाते हैं। यहां के आदिवासियों में होली की खास धूम रहती है । होली को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोग भगोरिया उत्सव भी बोलते है ।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा: पश्चिम बंगाल और ओडिशा में होली को ‘बसंत उत्सव’ और ‘गौर पूर्णिमा’ के नाम से मनाते है । यहां पर डोल निकाली जाती है. सभी एक दूसरे पर गुलाल के रंग डालते हैं.
तमिलनाडु और कर्नाटक : तमिलनाडु में लोग होली को कामदेव के बलिदान के रूप में याद कर उस दिन होली को कमान पंडिगई, कामाविलास और कामा-दाहानाम कहते है । कर्नाटक में होली के पर्व को कामना हब्बा के रूप में जानते है ।