L19/DESK : 17 और 18 जुलाई को बेंगलुरू में होने वाली विपक्षी दलों की बैठक में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में शिरकत करेंगे। इससे पहले पटना में 12 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक में भी झारखंड मुक्ति मोरचा की तरफ से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिरकत की थी। झामुमो के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोरचा विपक्षी दलों की बैठक को मजबूती देने की दिशा में काम कर रहा है।
मालूम हो कि पटना की बैठक विपक्षी दलों की दूसरी बड़ी बैठक है। जिसमें देश के 24 विपक्षी दलों के नेता शामिल होंगे। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी इसमें हिस्सा लेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए नेशनल कांफरेंस के नेता फारूक अबदुल्ला, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार, समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, पीडीपी की महबुबा मुफ्ती समेत अन्य नेता कार्यकर्ता मौजूद रहेंगेष से जदयू से नीतीश कुमार, राजद से तेजस्वी यादव और झारखंड से झामुमो से खुद सीएम हेमंत सोरेन हिस्सा लेंगे. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी शामिल होनेवाली हैं। पार्टी नेता और वर्तमान अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी नेता राहुल गांधी के शामिल होने की संभावना है।