L19 DESK : झारखंड आंदोलन के प्रणेता वीर शहीद निर्मल महतो की आज 74वीं जयंती है. इस अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के शहीद निर्मल महतो चौक स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमें निर्मल महतो के सपनों को लेकर चलना है. जिन नेताओं और आंदोलनकारियों की वजह से हमें हमारा झारखंड अलग राज्य मिला है, उनके विचारों के साथ ही झारखंड को आगे बढ़ाना है.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने एक्स हैंडल पर शहीद निर्मल महतो की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए फोटो साझा की है, जिसमें उन्होंने लिखा “झारखण्ड की माटी के लाल, महान आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें! झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखण्ड.”
सुबह भी हेमंत सोरेन किया था ट्वीट
दरअसल, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के शहीद निर्मल महतो चौक पर माल्यांर्पण से पहले भी एक्स पर ट्वीट कर शहीद निर्मल महतो को याद किया था. उन्होंने लिखा था “झारखण्ड की माटी के लाल, महान आंदोलनकारी वीर शहीद निर्मल महतो अमर रहें! झारखण्ड के वीर शहीद अमर रहें! जय झारखण्ड!.”