L19 DESK : तमाड़ थाना क्षेत्र से बेहद ही दुखद सूचना सामने आई है. थाना क्षेत्र के आगरा गांव में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला. इस घटना की सूचना मिलते ही तमाड़ विधायक विकास मुंडा ने वन विभाग को हर संभव सहयोग का निर्देश दिया. जिसके बाद वन विभाग के पदाधिकारी तमाड़ अस्पताल पहुंचकर परिजनों को उप-प्रमुख शंकुतला खंडित के हाथों 50 हजार नगद मुआवजा राशि दी और 3 लाख पचास हजार रुपए दस्तावेज पूरा होने के बाद देने का आश्वासन दिया गया.
हाथी ने ऐसे ली जान
वहीं, मृतक की पहचान हारलालाता निवासी 61 वर्षीय ईश्वर महतो के रूप में हुई है और यह घटना सुबह छह बजे की बताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार ईश्वर महतो शौच के लिए तालाब जा रहे थे, उसी दौरान हाथी ने उन्हें पटक दिया.
अस्पताल में हुई मौत
हाथी की आवाज सुन गांव वाले निकले तब हाथी वहां से भाग गया, जमीन में पड़े ईश्वर महतो को ग्रामीणों ने तमाड़ अस्पताल में भर्ती कराया जहां ईलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.