L19 DESK : झारखंड विधानसभा बजट सत्र के बीच आज हेमंत सोरेन सरकार की कैबिनेट बैठक हुई, इस बैठक में 16 प्रस्तावों पर मुहर लगी. वहीं, बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने की. कैबिनेट के इस बैठक में तमाम मंत्रियों के अलावा कई विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे.
जिन 16 प्रस्तावों पर आज मुहर लगी है उसमें झारखंड सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग विधेयक 2025 भी शामिल है. वहीं, बैठक में लातेहार BDO को सेवा से बर्खास्त करने का प्रस्ताव पारित किया गया.