झारखंड में 58 हजार पारा शिक्षकों को हेमंत सोरेन की सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है. सरकार ने उनके मानदेय में अब 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है, वहीं, बढ़ोतरी का पत्र भी जारी कर दिया गया है. झारखण्ड शिक्षा परियोजना द्वारा भेजे गये पत्र में कहा गया है कि अब से प्रति वर्ष मानदेय में तय राशि की बढ़ोतरी की जाएगी और साथ ही राज्य के शहरी क्षेत्र के स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों को 2 वर्ष का और बाकी शिक्षकों को 1 वर्ष का एरियर दिया जायेगा.
इतना ही नहीं, आकलन परीक्षा में सफल होने वाले शिक्षकों के मानदेय में होने वाली 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी के संबंध में भी निर्देश दिए गए हैं. बता दें कि आकलन परीक्षा में सफल शिक्षकों के मानदेय में रिजल्ट प्रकाशन की तिथि से बढ़ोतरी की जायेगी.