L19 DESK : दवा खरीद, वेतन व्यय समेत स्वास्थ्य विभाग ने विभिन्न मदों के खर्च के लिए 54 करोड़ 35 लाख 92 हजार 600 रुपया का आवंटन स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग को दिया है। अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने इसे देखते हुए 23 जिले के सिविल सर्जन को आवंटित राशि की सूचना दी है। राशि की निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी संबंधित जिले के सिविल सर्जन से किए जाएंगे। राशि के नियंत्री पदाधिकारी अपर मुख्य सचिव होंगे। आवंटित राशि से वेतन, देशीय यात्रा व्यय, कार्यालय व्यय, किराया, वर्दी, चिकित्सीय आपूर्ति और विद्युत व्यय पर खर्च होंगे। वहीं दवा की खरीदारी में विशेषकर सांप काटने और डॉग बाईट की दवा की उपलब्धता पर ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।
दवा खरीद में इन निर्देशों का करें अनुपालन
अपर मुख्य सचिव ने दवा खरीद में विभिन्न निर्देशों का अनुपालन स्पष्ट करने को कहा है । इनमें वैसी दवाओं को खरीदा जाएगा, जिसका दर निर्धारण निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सेवा की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा होगा । दर निर्धारण की वैलिडिटी पीरियड खत्म नहीं हुई है। मौसमी बीमारी एवं आवश्यक दवाओं को प्राथमिकता मिलेगा। आवश्यकता के आधार पर अगले 4 माह तक की दवा खरीदने का निर्देश दिया गया है। अनावश्यक दवाओं की क्रय करने पर निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी जिम्मेदार होंगे ।
किन जिलों को दी गयी आवंटन राशि
सभी जिले को 2 करोड़ 36 लाख 34 हजार 460 रुपए का दिया गया है । इनमें बोकारो, चाईबासा, चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गिरिडीह, गोड्डा, गुमला, हजारीबाग, जमशेदपुर, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, पलामू, रांची, साहिबगंज, सरायकेला और सिमडेगा जिला सम्मलित है।