L19 DESK : सेना के कब्जेवाली भूमि के अवैध खरीद-बिक्री मामले में बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप को अब तक निलंबित नहीं किया गया है। जबकि सरकार का यह नियम है कि किसी भी अफसर अथवा कर्मचारी की गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर संबंधित विभाग ले निलंबित कर दिया जाना है। 13 अप्रैल को भानू प्रताप को इडी ने गिरफ्तार किया था। तब से लेकर आज सातवें दिन भी जिला प्रशासन की तरफ से भानू प्रताप को निलंबित नहीं किया गया है। कायदे से गिरफ्तारी के तत्काल बाद संबंधित पैतृक विभाग को कार्रवाई कर देनी चाहिए। अभी भी भानू प्रताप रीमांड पर हैं। इनके यहां से इडी ने आठ ट्रंक डीड के पेपर, पंजी-2 और अन्य सामग्रियां जब्त की थीं