L19 DESK : सीएम आवास में डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर महागंठबंधन दल की आवश्यक बैठक शनिवार को होगी। अब से कुछ देर बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायक, कार्यसमिति के सदस्य शामिल होंगे। बैठक में डुमरी विधानसभा की खाली सीट पर महागंठबंधन के प्रत्याशी के रूप में स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी बेबी देवी को उम्मीदवार घोषित करने पर रणनीति बनायी जायेगी। डुमरी विधानसभा सीट पर झारखंड मुक्ति मोरचा का लगातार कब्जा रहा है।
बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और अन्य नेता, राष्ट्रीय जनता दल से श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता, प्रदेश अध्यक्ष और झारखंड मुक्ति मोरचा के तमाम वरिष्ठ कार्यसमिति के सदस्य और मंत्री शामिल होंगे। बैठक में उत्पाद मंत्री बेबी देवी के भी शामिल होने की उम्मीद है। बैठक में महागंठबंधन दल के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने और नामांकन भरने की तारीख तय की जायेगी। बताया जा रहा है कि नामांकन भरने के अंतिम दिन यानी 17 अगस्त को महागंठबंधन दल के प्रत्याशी के रूप में बेबी देवी अपना नामांकन भरेंगी। गंठबंधन दल की ओर से स्वर्गीय जगरनाथ महतो की मृत्यु के बाद उपजी सहानुभूति की लहर को अधिक से अधिक हासिल करने का भी प्रयास किया जायेगा।