L19/Dhanbad : धनबाद के जामा मस्जिद परिसर में गुरुवार को अहले सुबह गौफ बनने की घटना सामने आयी। सुबह 22/12 स्थित जामा मस्जिद के अंदर परिसर में गौफ बन गया और वहां की मिट्टी धंस गयी। इससे एक बार फिर से लोगों में दहशत का महौल उतपन्न हो गया है। स्थानीय लोगों में बीसीसीएल प्रबंधन के प्रति रोष उभर रहा है। लोगों का आरोप है कि बीसीसीएल प्रबंधन जानबुझकर पुर्णवास के कार्यो में लापरवाही बरत रही है।
बुधवार की रात इलाके में हुई जोरदार बारिश के बाद जब गांव के सभी लोग अपने-अपने घरों में सोये हुऐ थे। अहले सुबह एक जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनकर लोग हड़बड़ा कर उठ गये। किसी अन्होनी कि आशंका पर लोग अपने-अपने घरों से निकल पड़े। टॉर्च लेकर जब लोग मस्जिद के समीप गये तो देखा कि बड़ा सा गौफ मस्जिद के चारदिवारी के अंदर हो गया है। जिसमें मस्जिद का सीढ़ी का आधा हिस्सा गौफ में जमींदोज हो गया।
सुबह होने पर लोगों ने इसकी जानकारी मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन को दिया। बीसीसीएल प्रबंधन की ओर से इस क्षेत्र को डेंजर जोन घोषित किया गया है। डेंजर जोन के रूप में चिन्हित 22 /12 तेतुलमुढी में गौफ और जमींदोज होने की घटना को नई बात नहीं है।
इसके पूर्व कई बार गौफ की घटना घटी। इसमें छोटी मस्जिद के साथ साथ कई लोगों का आवास जमींदोज हो चुके हैं। दिंवगत पूर्व मंत्री के नेतृत्व मे सिजुआ क्षेत्रिय कार्यलय के मुख्य द्वार पर 100 से अधिक दिनों तक धरना भी दिया था। उस समय जिला प्रशासन, बीसीसीएल प्रबंधन तथा ग्रामीणो की संयुक्त बैठक हुई थी। जिसमें बस्ती के सभी लोगों को मुआवजा के साथ सुरक्षित स्थान पर पुर्णवास कराने पर सहमति बनी थी। अब तक यहां के लोगों का पुनर्वास नहीं कराया गया है।