Ranchi :झारखण्ड में किसानों के लिए खुशखबरी हैं। लंबे समय के बाद झारखण्ड में अच्छे मौसन की सुगबुगाहट देखने को मिल रही हैं। राजधानी रांची सहित झारखण्ड के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई जा रही हैं। आज सुबह से ही राँची सहित कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।
30 जुलाई तक प्रदेश भर में बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले 3 दिनों तक अच्छे बारिश होने की संभावना जताई जा रही हैं एक्सपर्ट की माने तो ओडिशा के तट पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसका असर रांची समेत झारखंड के कुछ हिस्से और दक्षिण बिहार में देखने को मिल सकता है।