L19 DESK : देवघर के मीना बाजार में बीते 17 जनवरी की रात भीषण आग लग गई थी. इस आगजनी में कई दुकानदारों की दुकानें जल गई थी, वहीं अब इनके सहयोग में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे खड़े हुए हैं. उन्होंने 30 दुकानदारों को सहायता राशि दी है.
25-25 हजार सहायता राशि दी
आपको बता दें कि 17 जनवरी की आगजनी में कई दुकानदारों की आजीविका प्रबावित हो गई थी. दुकानदारों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा था. ऐसे में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने 30 दुकानदारों को 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि दी है. सांसद ने कुल साढ़े सात लाख रुपए की राशि दुकानदारों के बीच बांटी है, दुकानदारों की आंखें भर आईं.