L19 DESK : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के सरकारी स्कूल में बनने वाले मीड डे मील को खाने के बाद एक बच्ची आयुशी गोप की मौत हो गई है, वहीं, 15 बच्चे बीमार हो गए हैं. सभी का इलाज जगन्नाथपुर, नोवामुंडी और ओडिशा के चंपुवा अस्पताल में चल रहा है.
वहीं, एक बच्चे की हालत गंभीर होने के कारण उसे चाईबासा रेफर किया गया है. दरअसल, बीते गुरुवार ओड़िया प्राथमिक विद्यालय, नयागांव के सभी बच्चों ने मध्याह्न भोजन में भात, दाल और आलू की सब्जी खायी थी. शाम होते-होते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. सभी को उल्टी-दस्त की शिकायत होने लगी. पीड़ित में स्कूल की रसोइया भी शामिल हैं.
वहीं, पश्चिमी सिंहभूम के सिविल सर्जन सुशांत माझी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित गांव में भेजा गया था. पीड़ितों की डायरिया व मलेरिया की जांच की गयी है. अभी स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि भोजन डाइजेस्ट नहीं होने या भोजन में गड़बड़ी के कारण डायरिया हो सकता है. इस पर मुखिया संजीत तिरिया ने आरोप लगाया कि सुबह से कोई भी मेडिकल टीम गांव नहीं पहुंची थी, जिससे ग्रामीणों में डर और गुस्सा था.