L19 DESK : हरियाणा के नूंह जिले में भड़की हिंसा के बाद इसका असर गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी पड़ा। विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हिंसा कारण तनाव की स्थिति है। नूंह में 2 दिन की कर्फ्यू लगा दी गयी है। इसके साथ ही पूरे इलाके में पैरामिलिट्री की 13 कंपनियों तैनात की गयी हैं। वहीं, नूंह जिले के अलावा एहतियात बरतने के लिये गुरुग्राम, रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और सोनीपत में भी धारा 144 लगा दी गयी है।
नूंह जिले में 2 अगस्त तक इंटरनेट बंद कर दिया गया है। नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में मंगलवार यानी 1 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा को इस इलाके में रद्द कर दिया गया है। यह परीक्षाएं 1 और 2 अगस्त को होनी थीं। हिंसा के मद्देनजर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गृहमंत्री अनिल विज के अलावा चीफ सेक्रेटरी, डीजीपी समेत दूसरे बड़े प्रशासनिक अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुला ली है।
कैसे भड़की हिंसा?
आपको बता दें, नूंह में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा पर समुदाय विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया। जिससे हिंसा भड़क गई। दोनों पक्षों में पत्थरबाजी और फायरिंग हुई। इस दौरान गुड़गांव के होमगार्ड नीरज और गुरसेवक समेत अब तक 5 लोगों की मौत हो गई है। 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी, कर्मचारी और अन्य घायल हैं। हरियाणा की हिंसा का असर पड़ोसी राज्यों पर भी पड़ा है। राजस्थान के भरतपुर में अलर्ट जारी किया गया है। यहां के 4 इलाकों में इंटरनेट बंद कर दिया गया है। वहीं, यूपी से हरियाणा को जोड़ने वाली मथुरा की सीमाएं सील कर दी गई हैं। साथ ही मेरठ, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर समेत हरियाणा से जुड़े यूपी के जिलों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि रोड पर 3 किमी के दायरे में जो भी वाहन दिखे, उसमें ही आग लगा दी गयी। इसके बाद 500 से अधिक लोगों ने बस से टक्कर मार साइबर थाने की दीवार तोड़ी और अंदर घुस गए। डायल 112 की गाड़ियां जला दीं। अंदर तोड़फोड़ की। आग लगाने का प्रयास किया। कुछ दुकानों में लूटपाट के बाद आग लगा दी। हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटीं। शोरूम में तोड़फोड़ की। कर्मचारियों को भी पीटा।