L19 DESK : झारखंड की राजधानी रांची में अपराध का ग्राफ हर रोज बढ़ता ही जा रहा है. अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो दिनदहाड़े लोगों को निशाना बना रहे हैं. हत्या, चोरी जैसी घटनाओं को अपराधी रात के अंधेरे में नहीं बल्कि दिन के उजाले में ही निडर होकर अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला रातू थाना क्षेत्र का है, जहां काठीटांड़ के पास बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे एक व्यक्ति से 14 लाख रुपये की लूट हो गई है.
CCTV फुटेज खंगाल रही है पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपराधी बैंक में पैसा जमा कराने जा रहे व्यक्ति का पीछा करते हुए ही आ रहे थे. जैसे ही अपराधियों को मौका मिला उन्होंने व्यक्ति के पैसों से भरा बैग छीन भाग गए. घटना आज यानी गुरुवार की दोपहर 12:30 बजे की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों की धरपकड़ करने के लिए जानकारी जुटा रही है. वहीं, पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान भी शुरू कर दिया है.