L19 DESK : झारखंडी खतियानी पार्टी के संस्थापक सह पूर्व विधायक अमित महतो आधारित नियोजन नीति और 1932 का खतियान लागू करने की मांग को लेकर रोज 21 किलोमीटर की दौड़ पूरा कर रहे हैं। समर्थकों के साथ सिल्ली की सभी 48 पंचायतों में यह दौड़ लगायी जा रही है। अब तक 1008 किलोमीटर की दौड़ पूरी की जा चुकी है। आने वाले 81 दिनों में प्रत्येक विधानसभा में वहां के लोगों के साथ 21 किलोमीटर की दौड़ पूरा करने की पूर्व विधायक ने योजना बनायी है। पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जब तक खतियान आधारित नियोजन नीति नहीं बनाएंगे।
तब तक झारखंड के बेरोजगार युवाओं की नौकरियों में हिस्सादारी नहीं बढ़ेगी। उनका दौड़ कार्यक्रम तब तक चलता रहेगा। 60 – 40 वाली नियोजन नीति पर उन्होंने कहा कि सरकार को यह फैसला जल्द वापस लेना होगा। अब झारखंडी युवा जाग चुके हैं। अपना हक व अधिकार दूसरे राज्यों के लोगों को लेने नहीं देंगे। अमित महतो लंबे दिनों से यहां के स्थानीय युवाओं के लिए नियुक्ति में अधिक अवसर देने की मांग को लेकर आवाज उठाते रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा से इस्तीफा दिया था। फिर झारखंडी खतियानी पार्टी बना कर मांडर विधानसभा सीट से अपना प्रत्याशी भी खड़ा किया था।