L19/Ranchi : रिम्स परिसर के आसपास दर्जनों की संख्या में फुटपाथ पर दुकानें लगायी जाती हैं। लेकिन गुरुवार को रिम्स में तैनात सुरक्षा कर्मियों द्वारा फुटपाथ दुकानदारों के साथ अभद्रता की गयी। जिसके बाद नाराज फुटपाथ दुकानदारों ने चिकित्सा उपाधीक्षक कार्यालय के समक्ष जमकर खूब हंगामा किया। दुकानदारों का कहना है कि वे यंहा कई वर्षों से दुकान लगाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहें है। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ गाली गलौज और धक्का-मुक्की की। जिसके बाद सभी दुकानदार एक जुट होकर अपनी समस्याओं को चिकित्सा उपाधीक्षक के समक्ष रखने आये ।
हमारी मंशा किसी के पेट पर लात मारने की नहीं
इस मामले में रिम्स के चिकित्सा उपाधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी ने कहा कि रिम्स झारखंड का सबसे बड़ा अस्पताल है। यहां न सिर्फ राज्य के बल्कि पड़ोसी राज्यों से भी मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। फुटपाथ पर दुकान लगने के कारण जाम की समस्या बनी रहती है। गंभीर मरीजों का इलाज करने वाला विभाग ट्रॉमा सेंटर के आसपास भी फुटपाथ पर दुकानदार ठेले लग रहे हैं। सुरक्षा कर्मियों ने दुकानदारों से यह अपील की कि रोड का अतिक्रमण ना करें। हमारी मंशा किसी के पेट पर लात मारने की नहीं है। सड़क से हटकर दुकानदारों से दुकान लगाने के लिए कहा गया है। वहीं दुकानदारों से अभद्रता, गाली-गलौज व धक्का-मुक्की करने के मामले पर चिकित्सा उपाधीक्षक ने कहा कि ऐसी जानकारी मेरे संज्ञान में नहीं है।