L19/Ranchi : राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 2 में दोपहर को आग लग गयी। मिली जानकारी के मुताबिक, हॉस्टल परिसर के पीछे ट्रांसफार्मर में काम चल रहा था, इसी दौरान शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी है। हालांकि आग कैसे लगी है, ये अभी शंसय है। रिम्स के कर्मचारियों ने इसकी सूचना फौरन वरीय अधिकारियों को दी, जिसके बाद फायर एक्सटिंग्विशर के सहारे आग पर काबू पाया गया। रिम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ राजीव रंजन ने कहा कि जिस वक्त हॉस्पिटल नंबर दो परिसर में आग लगी, उस वक्त मॉक ड्रिल चल रहा था।
रिम्स के वरीय अधिकारी और अग्निशमन विभाग के लोग भी मॉक ड्रिल में शामिल मे थे। आगलगी की जानकारी मिलते ही हॉस्टल में पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।पीआरओ डॉ राजीव रंजन ने कहा कि रिम्स परिसर में अग्निशमन की मुकम्मल व्यवस्था की जायेगी। इसके लिए 55वीं शासी परिषद की बैठक में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त करने के प्रस्ताव को पारित किया गया है। फिलहाल हॉस्टल में फायर फाइटिंग के लिए फायर एक्सटिंग्विशर लगाये गये हैं, लेकिन जल्द ही पूरे हॉस्टल (बॉयज-गर्ल्स) में पाइप लाइन के जरिए अग्निशमन की व्यवस्था की जायेगी।