L19 DESK : सिरमटोली केंद्रीय सरना स्थल के पास बनाए जा रहे फ्लाइओवर रैम्प को हटाने को लेकर आदिवासी समाज रविवार को एकजुट हुए थे. इस दौरान पुलिस के द्वारा लगाए गए बैरेकैडिंग को भी आदिवासी समाज के लोगों ने हटा दिया था. ऐसे में अब इस मामले को लेकर चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी में पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, प्रेम शाही मुंडा, कुंदरसी मुंडा सहित 24 लोगों के नाम शामिल हैं.
दरअसल, प्रशासन की ओर से तैनात दंडाधिकारी द्वारा सीसीटीवी फुटेज, प्रशासन द्वारा कराई गई वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी से आरोपियों की पहचान कर उन सभी पर प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया गया था, उसी आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
इस आधार पर हुई है प्राथमिकी
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने राइफल खींचने, सरकारी कामकाज में बाधा पहुंचाने, पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की करने, पुलिसकर्मियों से बदसलूकी करने सहित अन्य धारा के तहत एफआइआर दर्ज किया है. घटना के बाद रैम्प के पास रेपिड एक्शन फोर्स (रैफ), रेपिड एक्शन पुलिस (रैप), जिला बल को तैनात कर दिया गया था.
बनस तालाब के पास जमा थे प्रदर्शनकारी
आपको बता दें कि बीते रविवार (30 मार्च, 2025) को प्रदर्शनकारी बनस तालाब के पास एक्टठा हुए थे. जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव कर रही थी. प्रदर्शनकारियों ने तीन जगहों पर बैरिकैडिंग उखाड़ फेंका था. इस दौरान हथौड़ा लेकर फ्लाइओवर की दीवार को भी तोड़ने की कोशिश की गई थी.