L19/JAMSHEDPUR : जमशेदपुर में कदमा शास्त्रीनगर के उपद्रव मामले में भड़की हिंसा के दौरान एक समुदाय विशेष के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक संदेश पोस्ट करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने बताया कि पूर्वी सिंहभूम जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर मामला दर्ज किया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया की पुलिस को आरोपी के फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट किए गए ऐसे संदेश का पता चला, जिसमें एक विशेष धर्म और समुदाय को निशाना बनाया गया था।’ पुलिस ने कहा कि आरोपी व्यक्ति फरार है और उसकी तलाश की जा रही है