L19/Bokaro : बोकारो के सेक्टर 4 स्थित जैविक उद्यान में हर रविवार को भीड़ होती है। रविवार की छुट्टियां मनाने के लिए लोग पार्क में एकजुट होते हैं। मगर इस रविवार को भीड़ के कारण मामला बिगड़ता दिखाई दिया। दरअसल, जैविक उद्यान के अंदर दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आयी है।
यही नहीं, मामला इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों ने उद्यान के बाहर निकल कर भी मारपीट की। इसके बाद पुलिस को फोन करके मामले की जानकारी दी गयी। इससे पहले कि पुलिस आती और घटना को शांत कराती, दोनों गुट पुलिस के घटनास्थल पहुंचने से पहले ही फरार हो गये।
रिपोर्ट : नरेश कुमार