L19 DESK : भारतीय पहलवानों का समूह एक बार फिर रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ एकजुट हो गया है। रविवार को फिर से ओलंपिक पदक विजेता बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट समेत कई जाने-माने खिलाड़ियों के नेतृत्व में नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना शुरू किया गया। खिलाड़ियों ने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से नाराजगी जताते हुए कहा कि तीन महीने में उनकी मांगों को लेकर अब तक केंद्र सरकार की तरफ से कुछ नहीं किया गया है। इन खिलाड़ियों का कहना था ।
कि उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने भी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं करायी है। ओलंपिक मेडल विजेता बजरंग पुनिया ने कहा कि हम मानसिक प्रताड़ना से जुझ रहे हैं। यह महिला एथलियों के सम्मान के बारे में है और हमें खेल मंत्रालय से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही ह। तीन महिने हो गये हैं। नाबालिग सहित अन्य लड़कियों ने यौन उत्पीड़न के संबंध में बृजभूषण सिंह के खिलाफ कनाट प्लेस पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी। अभी तक इस पर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं की गयी। पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज होना चाहिए। हम ढाई महीने से इंतजार ही कर रहे हैं।
खिलाड़ियों ने कहा जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, तब तक वे जंतर-मंतर में ही बठे रहेंगे। उधर महिला पहलवान विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। उन्होंने कोच के बारे में भी यही कहा और बताया कि मैंने आवाज उठायी थी, रेस्लिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष महिला पहलवानों का शोषण करते हैं। पहलवानों का कहना था, कि वे इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ेंगे।