L19/Ranchi : राजधानी रांची के रातू थाना परिसर रविवार को अचानक आग लगने से करीब 6-7 जब्त वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गये। हैरानी की बात ये हुई कि घटना के दौरान अग्निशमन को कॉल करके जानकारी देने के बाद भी वह नहीं आयी। जिसके वजह से पुलिसकर्मियों ने बालू फेंककर आग पर काबू पाया। यह सिलसिला करीब 1 घंटे तक चला।
दरअसल, रविवार की सुबह को रातू थाना के बाउंड्री वॉल में कई जब्त वाहनों में अचानक आग लग गयी। इससे पहले कि वहां मौजूग कुछ समझ पाते, आग ने भयानक रूप ले लिया था। इस दौरान वहां मौजूद कई चार पहिया वाहन आग की चपेट में आकर पूरी तरह नष्ट हो गयीं।
उधर, रांची में बीते दो दिनों से तेज़ हवाओं के कारण आग फैलने की गति में तेजी आ गयी। इसे देख पुलिसकर्मियों व स्थानीय व्यक्तियों ने आग को काबू में करने के लिए बाल्टी भर-भर के पानी फेंका। इसके साथ साथ, पुलिसकर्मियों ने बालू की सहायता ली और आग को बूझा पाने में सफल रहे।