L19 Desk : होली को देखते हुए बिहार में शराब को अवैध रूप से पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। अरुणाचल प्रदेश, बंगाल, हरियाणा, पंजाब से शराब झारखंड में डंप करके छोटी-छोटी गाड़ियों के ज़रिए बिहार भेजी जा रही है। झारखंड से बड़े पैमाने पर कच्ची स्प्रीट के तहत बिहार में देशी शराब तैयार की जा रही है। इसके लिए सरगना झारखंड से शराब तस्करी करा कर कच्ची शराब बनाने में जुटे हुए हैं।
इससे पूर्व 20 फरवरी को भागलपुर पुलिस ने दो ट्रक बरामद किये थे, जिनमें भारी संख्या में विदेशी शराब और स्प्रीट मिले थे। हालांकि शराब कारोबार के अवैध बिक्री को रोकने के लिए सीमावर्ती चेकपोस्ट पर विशेष रूप से निगरानी की जा रही है. झारखंड के सीमावर्ती इलाकों में बिहार पुलिस और उत्पाद टीम नज़र गड़ाये हुए है। साथ ही गुमला, कोडरमा, गिरडीह, हजारीबाग के पास बने चेकपोस्ट को अलर्ट जारी किया गया है। इस संबंध में झारखंड पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है।
बोकारो के शराब तस्कर के पास से जब्त हुआ 1 करोड़ का नकली शराब
बोकारो स्थित शराब तस्कर व तुपकाडीह निवासी विनोद साव के पास से 1 करोड़ की नकली शराब की जानकारी मिली। मनोज साव जरीडीह थाना क्षेत्र के बरमसिया बलरामपुर इलाके में स्थित शराब फैक्ट्री में नकली शराब तैयार कर रहा था। उत्पाद विभाग की टीम को इसकी जानकारी मिलते ही जमीन के नीचे तहखाने में चल रहे इस फैक्ट्री का शनिवार 4 मार्च को पर्दाफाश किया। मगर विनोद साव वहां से फरार हो गया।
हालांकि, मनोज साव, धीरज राम और दशरथ रविदास नामक तीन आरोपी को गिरफ्तार करने में सफल रही। ज़मीन के नीचे स्थित तहखाने में 350 पेटी तैयार शराब, दो हजार लीटर स्प्रिट, बोतलों में भरने के लिए ड्राम में रखी सौ लीटर तैयार शराब, कैरामेल, एसेंस समेत अन्य सामग्री जब्त कर ली गयी है। जानकारी के अनुसार सरगना विनोद साव रात को शराब तैयार करवाता था। इसके बाद शराब बनाने वाले मजदूरों को एक पिकअप वैन में बैठाकर यहां लाकर छोड़ देता था. फिर अगले दिन, सुबह-सुबह वाहनों में भरकर इसे बाहर भेज देता था। विनोद साव पर बोकारो समेत बिहार के कई जिलों में नकली शराब के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।
गोड्डा और दुमका में बड़ी संख्या में बरामद हुए शराब
बिहार पुलिस के दिए जानकारी के बाद फरवरी में गोड्डा स्थित अमरपुर बडगाढ़ा टोला में छापेमारी की गयी थी। इसमें दो गोदाम से करीब 13 हजार 800 लीटर विदेशी शराब जब्त तीन आरोपी गिरफ्तार किये गये थे। इसके अलावा, 16 और 17 जनवरी को दुमका स्थित हंसडीहा थाना में छोटे वाहनों से डंप्ड शराब को बिहार भेजने की तैयारी का पता लगते ही पुलिस ने 7201 लीटर शराब जब्त कर लिया था।
बाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गये शराब स्मगलर
हाल के दिनों में बिहार के शेखपुरा पुलिस ने अवैध शराब चतरा-नवादा रोड से बेगुसराय ले जा रहे 4 आऱोपी को हिरासत में लिया है। शेखोपुरसराय भेंड़िया पुल के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने 2 कार -(JH02BE-9703) औऱ (JHO2BC3601) से 579 बोतल विभिन्न ब्रांड के शराब जब्त किये हैं। इस दौरान आरोपी सुभाष कुमार, दीपक कुमार यादव, अभिषेक कुमार और सचीन कुमार कार में सवार थे जिनको हिरासत में लिया गया है। ये सभी चतरा जिले निवासी हैं।
इसके अलावा, 2 मार्च को जमुई स्थित जमुई खैरा मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान भी उत्पाद विभाग ने शराब तस्कर को पकड़ा। आरोपी कार में तहखाना बना हुआ था जिसमें करीब पांच लाख रुपये की विदेशी शराब होने की बात पता लगी। शराब को बोकारो से बिहार स्थित सिकंदरा ले जाया जा रहा था। आरोपी की पहचान ओम शांति कुमार के रूप में की गई है जो बोकारो स्थित चास के रहने वाले हैं।