L19/Ranchi. रांची विश्व विद्यालय के सहायक प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ त्रिभुवन कुमार साही और महासचिव डॉ रामकुमार तिर्की ने बयान दिया हैं कि अनुबंध सहायक प्राध्यापकों के घर इसबार होली में चहक नही रहेगी। होली पर अनुबंधित सहायक प्राध्यापकों को मानदेय नहीं मिला है। मानदेय नहीं मिलने के कारण होली में हम अपने बच्चों को नए कपड़े नहीं ले कर दे सकते। उन्होंने आगे कहा कि पर्व त्यौहार पर शिक्षकों को मानदेय नहीं दिया जाता है। इससे पहले हमें दिवाली में भी मानदेय नहीं मिला था। उन्होंने रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता के बयान को भी गलत कहा हैं।
रजिस्ट्रार डॉ एमसी मेहता ने बीते शनिवार को कहा था कि अनुबंधित सहायक प्राध्यापक जिन्होंने बिल जमा कर दिया है उन्हें भुगतान कर दिया गया. जबकि कोई भुगतान नहीं किया गया है। हम इस बात का खंडन करते हैं। खुद अपने विभाग से ही रजिस्ट्रार को पता कर लेना चाहिए कि बिल कब से जमा है। सरकारी शिक्षकों का भुगतान कर दिया गया है, लेकिन सहायक प्राध्यापकों का भुगतान नहीं किया गया है। अनुबंध शक्षकों को छोड़ के भुगतान किया गया।