L19 DESK : झारखंड के सरकारी स्कूलों में आज से छठवीं और सातवीं कक्षा की परीक्षा शुरू हो गयी है। यह परीक्षा 13 मई तक चलेंगी। सारी परीक्षाएं एक ही पाली में संपन्न हो जायेगी। जेसीईआरटी ने परीक्षा संचालन को लेकर पहले ही निर्देश जारी कर चुका है।मिली जानकारी के अनुसार धनबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले कई बच्चों को बेंच डेस्क न होने के कारण फर्श पर बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है। कई स्कलों में बेंच डेस्क तो है लेकिन पर्याप्त नहीं है।
इस वजह से 4 से 5 विद्यार्थियों को एक ही बेंच में बैठकर परीक्षा देना पड़ रहा है। जेसीईआरटी द्वारा जारी रुटीन के अनुसार पहले दिन सभी कक्षाओं की भाषा की परीक्षा थी। इसमें हिन्दी, उर्दू, बांग्ला, उड़िया और अन्य जनजातीय भाषा शामिल है। परीक्षा सुबह साढ़े 7 से साढ़े 9 बजे तक थीपरीक्षा के बाद स्कूलों में मिड डे मील की भी व्यवस्था की गयी थी।जेसीईआरटी के अनुसार 12 से 15 जून तक संकुल स्तर पर कॉपियों का मूल्यांकन होगा। 16 जून को रिजल्ट जारी किया जाएगा तथा 19 जून को रिपोर्ट कार्ड का वितरण किया जाएगा।