L19 Desk/Govind Toppo : हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रिपरिषद विस्तार की समय तय हो गया है। जानकारों की माने तो आने वाले 5 दिसंबर को हेमंत सोरेन सरकार के मंत्रियों को शपथ दिलाने के लिए राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा। बाताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह होगा।
इस समारोह में हेमंत सोरेन कैबिनेट के मंत्रियों के साथ ही स्टीफन मरांडी भी बतौर प्रोटेम स्पीकर शपथ लेंगे। हालांकि, अभी भी इस बात पर संशय बना ही हुआ है कि मंत्रिपरिषद में कौन कौन से चेहरे होंगे लेकिन कई नामों की चर्चा चल रही है।