L19 Desk : भारतीय क्रिकेट टीम को रविवार को विशाखापट्टनम में खेले गए सीरीज के दूसरे वनडे (Vizag ODI) में ऑस्ट्रेलिया ने बुरी तरह धो डाला। टीम इंडिया की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप साबित हुई। मेजबानों की पूरी टीम 26 ओवर ही खेल पाई और 117 रन पर ऑलआउट हो गएं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने 11 ओवर में ही अपमि टीम को जीत दिला दिया, दोनों ने अर्धशतक जड़े और नाबाद लौटे।
मार्श ने ताबड़तोड़ अंदाज में बनाए रन
118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलिया के ओपनर मिचेल मार्श और ट्रेविस हेड ने दमदार शुरुआत की। शमी के पहले ओवर में 2 ही रन बना , सिराज के अगले ओवर में ट्रेविस हेड ने लगातार 2 चौके जड़े, फिर मार्श ने हाथ खोले और शमी के ओवर में लगातार 2 चौके जड़े, मार्श ने फिर शमी के पारी के 5वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका जड़ा। हेड ने सिराज को निशाना बनाया और उनके छठे ओवर में लगातार 4 चौके लगाकर उनकी लाइन-लेंथ बिगाड़ दी। हार्दिक पांड्या के पहले (पारी के 8वें) ओवर में कुल 18 रन बना, मार्श ने इस ओवर में 3 छक्के जड़े, उन्होंने अपना अर्धशतक छक्के के साथ 28 गेंदों पर पूरा किया। मार्श ने अक्षर पटेल के ओवर में चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने 36 गेंदों पर नाबाद 66 जबकि हेड ने 30 गेंदों पर नाबाद 51 रन बनाए।
117 रन पर सिमटी टीम इंडिया की पारी
भारतीय टीम ने पहले बलेबाजी करते हुए 117 रन पर ऑलआउट हो गई। भारतीय बल्लेबाज बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए और केवल 26 ओवर खेल पाए। मिचेल स्टार्क ने कमाल का प्रदर्शन किया और सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके। यह भारत का वनडे फॉर्मेट में अपने घर पर चौथा सबसे कम स्कोर बनाया। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में तीसरा न्यूनतम स्कोर है। पिछले मैच में तीन विकेट लेने वाले स्टार्क ने इस मुकाबले में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किया। सीन एबॉट ने 23 रन देकर 3 जबकि नाथन एलिस ने 13 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए।