L19 DESK : सेना के कब्जेवाली जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले पर गिरफ्तार किये गये बड़गाई अंचल के हल्का कर्मचारी भानू प्रताप, रिम्स के टेक्निशनयन अफसर अली समेत सात लोगों को प्रवर्तन निदेशालय ने रीमांड पर ले लिया है। इडी ने गिरफ्तार किये गये सभी सातों आरोपियों से पूछताछ के लिए रीमांड पर लिये जाने की अरजी विशेष न्यायालय में दी थी।
पांच दिनों की बजाय अदालत ने चार दिनों की रीमांड अवधि प्रदान की गयी है। इसके मद्देनजर इन सातों आरोपियों को रविवार की सुबह इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में लाया गया है। सातों आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है। आरोपियों में जमीन बिचौलिया प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी इम्तियाज खान, अधिवक्ता का बेटा तल्हा खान उर्फ सन्नी, अपराधी मो सद्दाम और जमीन कारोबारी फैयाज खान भी शामिल है।