- जयंत करनार्ड ने बरियातू के रामेश्वरम की जमीन 13 लोगों को बेची है, सभी खरीददारों को भेजा गया समन
L19 DESK : सेना की जमीन पर अपनी मिल्कियत दिखलानेवाले जयंत करनार्ड भी सेना के कब्जेवाली जमीन की रजिस्ट्री करने के मामले में फंस गये हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने जयंत करनार्ड समेत 13 लोगों को समन जारी कर इडी कार्यालय बुलाया है। जयंत करनार्ड ने 13 लोगों को बरियातू के रामेश्वरम स्थित सेना के कब्जेवाली जमीन को बेच दिया था। इसका म्युटेशन बड़गाई अंचल की तरफ से नहीं किया गया।
अब जमीन खरीदनेवाले सभी 13 लोगों को नोटिस भेजा गया है। तथाकथित मालिक जयंत करनार्ड को बुधवार को ही इडी दफ्तर बुलाया गया है। इसके अलावा प्रमोद प्रसाद, प्रेरणा सोना, हरिशंकर परशुरामपुरिया को 11 मई, माया केजरीवाल, सचिदानंद प्रसाद, शांति साव को 12 मई, राजकिशोर साहू, दीपखिशा धानुका, सपना भारती, सुधांशु कुमार को 13 मई, जानकी देवी, संजय कुमार को 15 मई को तलब किया गया है।
इडी ने सेना की कब्जेवाली जमीन की जांच में पा कि करनार्ड परिवार ने सेना के कब्जे से जमीन वापस लेने और सलाना बंदोबस्ती का किराया लेने के लिए कानूनी लड़ाई लड़ी। इसके अलावा जमीन का किराया सेना की ओर से जयंत करनार्ड को बढ़ा कर दिया गया। पर जयंत करनार्ड जमीन पर कब्जा नहीं कर पाये।
पैसे के लालच में इन्होंने जमीन ही बेच दी। खरीददारों ने सेना की जमीन के निबंधन के बाद बड़गाई अंचल में दाखिल खारिज करने का आवेदन दिया। इस बीच नकली जमीन मालिक बन कर प्रदीप बागची ने फरजी दस्तावेज के आधार पर जगतबंधू टी इस्टेट के मालिक को जमीन बेच दी।