L19 : झारखंड के अब तक के सबसे चर्चित डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा को प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने हाजिर होने के लिए तीसरा समन भेजा गया है. बरहरवा टोल प्लाजा मामले में 24 घंटे के अंदर ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को मामले में क्लीन चिट देने में डीएसपी प्रमोद मिश्रा की महति भूमिका थी.
पहले दो बार भेजे गये समन के बाद भी इडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पंकज मिश्रा उपस्थित नहीं हुए थे. अब तीसरी बार उन्हें क्षेत्रीय कार्यालय में उपस्थित होने के लिए नोटिस भेजा गया है. इडी ने छह मार्च को पीके मिश्रा को रांची के जोनल ऑफिस में हाजिर होने को कहा है.
इससे पहले छह दिसंबर 2022 को पहला समन भेज कर 12 दिसंबर को उपस्थित होने को कहा गया था. इसके बाद 13 दिसंबर 2022 को फिर सेकेंड समन भेजा गया. जिसमें 15 दिसंबर को उपस्थित होने का निर्देश दिया गया था. इन दोनों समन के बाद इडी कार्यालय नहीं पहुंचे थे प्रमोद मिश्रा.
इस प्रकरण पर झारखंड सरकार ने राज्य पुलिस द्वारा किए गए एक मामले की जांच की समीक्षा या निगरानी करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकार क्षेत्र को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक रिट दायर की थी. बरहरवा टोल प्लाजा मामले में सोमवार को ईडी से नदारद रहे झारखंड पुलिस के डीएसपी प्रमोद कुमार मिश्रा ने यह दावा किया था. उन्होंने कहा कि इसी वजह से वह ईडी के समक्ष पेश नहीं हो सके थे.