L19/Ranchi : राजधानी रांची में सेना के कब्जे वाली जमीन की अवैध बिक्री से शुरू हुए गलत जमाबंदी के खेल मामले में प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने अपनी जांच तेज कर दी है। इडी की तरफ से इसी सिलसिले में शुक्रवार की रात को अवर निबंधक कार्यालय रांची की जांच की गयी। बताया जा रहा है कि इडी ने यहां से माइनिंग लीज के दस्तावेज, बड़गाई अंचल में हुए अवैध जमीन खरीद-बिक्री से संबंधित दस्तावेज, नगड़ी, रातू, अरगोड़ा, नामकुम और अन्य अंचलों में हुए भूमि घोटाले से संबंधित दस्तावेजों की तलाश की।
जांच एजेंसी की टीम ने माइनिंग लीज, निबंधन के दस्तावेज जब्त किये हैं। हाल के दिनों में रांची में जिन भूखंडों की रजिस्ट्री चर्चा में रही, उनके रिकॉर्ड भी तलाश किए गये। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से आवंटित खनन लीज से संबंधित मामला झारखंड में पिछले वर्ष से काफी चर्चा में है. जिन रिकॉर्ड की खोजबीन जांच एजेंसी कर रही है वह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नाम से मिले खनन पट्टा (माइनिंग लीज) की है। इडी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के अन्य परिजनों के नाम से रांची के कोनका, हरमू, बरियातू और अन्य जगहों पर लिये गये रजिस्ट्री के डीड संबंधी दस्तावेज भी लिये हैं। जल्द ही इन पर फौरी कार्रवाई की जायेगी। इडी की टीम संजीवनी बिल्डकोन मामले में की गयी गड़बड़ियों से संबंधित दस्तावेज भी निकाले हैं।