l19/DESK : जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार को ED ने गिरफ्तार कर लिया,जहां उसे आज को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जाएगा। साथ ही ईडी की ओर से उसे रिमांड पर लेने के लिए आवेदन देने की संभावना भी है। ज्ञात हो कि जमीन कारोबारी कमलेश सिंह शुक्रवार को छठे समन पर ED के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए हाजिर हुए थे जहां लंबी पूछताछ के बाद देर शाम उसे गिरफ्तार किया गया। उसके खिलाफ रांची के कांके थाने में दर्ज दो प्राथमिकी के आधार पर ED ने ECRR दर्ज की है।
बताते चलें बीते कई महीनों से ईडी जमीन कारोबारी कमलेश सिंह को लगातार समन भेज रही थी, लेकिन वह उसे नजरअंदाज कर रहा था। आखिरकार ईडी ने छठा समन जारी करते हुए उसे 26 जुलाई को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा था। शुक्रवार को लंबी पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने उसे गिरफ्तार किया गया।