
L19/Ranchi : मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही गुरुवार को ईडी ने रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को गिरफ्तार कर लिया। लाभग 10 घंटे पूछताछ की बाद आईएएस छवि रंजन को ईडी ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ में करीब एक दर्जनों जमीन के बारे में पूछताछ किया गया। पूछताछ के दौरान कई जमीन दलालों के तथा छवि रंजन के बैंक अकाउंट से ट्रांजैक्शन होने के सबूत मिले। छवि रंजन ने ईडी को बताया कि रजिस्ट्री का सारा दारोमदार सब रजिस्टार पर छोड़ दिए थे।
पूर्व के दो समन पर जब आईएएस अधिकारी छविरंजन पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय नहीं पहुंचे तो ईडी ने तीसरा समन भेजकर 24 अप्रैल को रांची स्थित जोनल कार्यालय में बुलाया था। इस दौरान करीब 10 घंटे के पूछताछ में आईएएस छवि रंजन अधिकतर सवालों के जवाब नहीं दे पा रहा था। पाए, कई सवालों पर चुप्पी साधी या फिर कहा याद नहीं है। छवि रंजन से ईडी ने उनके और आश्रितों से जुड़ी सारी संपत्ति के रिकॉड भी मांगा गया।
छवि रंजन को भूमि घोटाले में गिरफ्तार लोगों को सामने बैठाकर भी पूछताछ की किया गया। पूछताछ में बताया कि जमीन के मूल दस्तावेज में छेड़छाड़ की गई है। रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन के निर्देश पर उनलोगों ने गलत दस्तावेज बनाए। इसके लिए पैसे भी मिले थे। प्रशासन की ओर से जमीन पर कब्जा दिलाने में भी सहयोग किया जाता था। छवि रंजन के विरुद्ध ईडी को गिरफ्तारी के लिए पर्याप्त सबूत भी मिले थे और अंतिम में ईडी ने छवि रंजन को गिरफ्तार कर ही लिया।
