L19desk : शनिवार देर रात उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक के बाद एक चार बार हलके भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसके बाद दहशत में आए लोग घरों से बाहर निकल आए । मिल रही जानकारी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 मापी गई । रात 12 बजे से 1.00 बजे के बीच ये झटके महसूस किए गए ।
मिल रही जानकारी के मुताबिक कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना नहीं मिली है । जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र सभी तहसीलों से संपर्क बनाए हुए है । बता दें कि भूकंप के झटके महसूस होने के बाद लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल आए और पूरी रात सड़कों पर ही गुजारी । गौरतलब है कि उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और जोन 5 में आता है ।