L19 DESK : देश का बजट 2025 आज सदन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. इस बजट को महिलाओं, युवाओं, किसानों और मिडिल क्लास का बजट बताया जा रहा है. वहीं, आईएमए रांची के उपाध्याच्छ डॉ अभिषेक रामाधीन ने इस बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट समृद्ध एवं विकसित भारत के लिए समावेषी बजट है.
उन्होंने कहा कि इस बजट में सरकार ने गरीब, किसान, युवा और महिलाओं का ध्यान रखा है. मेडिकल फील्ड में 75 हजार नए एमबीबीएस सीट जिसमें 10 हजार इसी वर्ष से, 200 सरकारी अस्पतालों में कैंसर डे केयर सेंटर बनाने, मेडिकल टूरिज्म के लिए इजी वीजा, 36 कैंसर की दवा को टैक्स फ्री करना, मेडिकल इक्वीपमेंट सस्ता, इंष्योरेंस सेक्टर में 100 प्रतिषत एफडीआइ करने से मेडिकल इंष्योंरेंस में लोगों को ज्यादा लााभ मिलेगा.