L19/Dhanbad : आज स्कूल में एक शिक्षिका ने मुझे सबके सामने थप्पड़ मारा, पूरे स्कूल के बच्चों के सामने मुझे बेइज्जत करके स्कूल से बाहर करवा दिया। बेइज्जती को नहीं सह पा रही हूं, जिसके लिए मैं खुदकुशी कर रही हूं।
ये धनबाद जिले के तेतुलमारी के संत जेवियर स्कूल में पढ़ रही एक दसवीं की छात्रा के सुसाइड नोट के कुछ अंश हैं। घटना सोमवार की सुबह की है जब 17 वर्षीय उषा कुमारी ने अपने क्वार्टर में पंखे से लटककर खुद की जान ले ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी। जांच के दौरान घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। इस सुसाइड नोट में छात्रा ने स्कूल की शिक्षिका सिंधू मैडम पर गंभीर आरोप लगाये हैं। कहा गया है कि सिंधू मैडम ही उसके आत्महत्या का कारण है।
दरअसल, तेतुलमारी थाना प्रभारी के नाम मृतका ने एक सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें लिखा है कि “मैं धनबाद सेंट जेवियर्स स्कूल, तेतुलमारी की छात्रा हूं। आज स्कूल में एक शिक्षिका ने मुझे सबके सामने थप्पड़ मारा, पूरे स्कूल के बच्चों के सामने मुझे बेइज्जत करके स्कूल से बाहर करवा दिया। बेइज्जती को नहीं सह पा रही हूं, जिसके लिए मैं खुदकुशी कर रही हूं। शिक्षिका का नाम सिंधू मैडम है, प्रधानाध्यापक का नाम आरके सिंह है। मेरी खुदकुशी करने का वजह सिर्फ और सिर्फ सिंधु मिस है। मेरे मरने के बाद सिंधु मैडम पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाये।”
वहीं, स्कूल के प्रिंसिपल आरके सिंह से जब इस मामले की पूछताछ की गयी, तो उन्होंने कहा कि उनपर लगाए गए आरोप पूरी तरह से निराधार है। सुसाइड नोट की लिखावट और उसके कॉपी की लिखावट को मिलाया जाये, तो सच्चाई सामने आ जाएगी। प्रिंसिपल ने कहा कि उषा नियमित स्कूल नहीं आती थी, जिसपर शिक्षिका ने फटकार लगायी थी।
फिलहाल, मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले सौंप दिया है। पोस्टमार्टम में मौत का कारण हैंगिग बताया जा रहा है।