L19/E.Singhbhum : पूर्वी सिंहभूम जिले के जमशेदपुर में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ रहा है। इससे न केवल युवा और वयस्क प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि बच्चे बच्चे तक डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। इसी कारण से अब तक डेंगू से तीन बच्चों की मौत हो गयी। इसके साथ ही कई बच्चों का इलाज चल रहा है। इसे लेकर स्कूल प्रबंधन, विद्यार्थी और उनके परिजनों के बीच डर का माहौल है।
वहीं, आंकड़े बताते हैं कि जमशेदपुर में 28 सितंबर तक 6 लोग मौत की चपेट में आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक, असल में मौत का आंकड़ा ऑफिशियल आंकड़ों से कई ज्यादा है। बता दें, जिन तीन बच्चों की मौत डेंगू के कारण हुई है, उसमें तारपोर एग्रिको, डीबीएमएस और बारीडीह का जीपीएस के छात्र शामिल हैं। स्कूलों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जमशेदपुर अनएडेड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने स्कूलों के लिये एक दिशा निर्देश जारी किया है। इसके अनुसार, किसी भी हाल में स्कूल के कैंपस में पानी को जमा न होने दें। साथ ही छात्र-छात्राओं को फुल आस्तीन का शर्ट और फुलपैंट पहनकर आने की सलाह दी गयी है।
डेंगू के रोकथाम के लिये सरकार की ओर से लगातार पहल किये जा रहे हैं, मगर अब तक इसे रोक पाने में नाकामयाबी ही हासिल हुई है। बीते शुक्रवार को ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में डेंगू के 19 मरीज मिले हैं। अब तक कुल 247 मरीज शहर में मिल चुके हैं। जो डेंगू से पीड़ित हैं।