L19 DESK : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से दिल्ली के संसद भवन में सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस दौरान सिंहभूम चैम्बर ने ओम बिरला को आगामी प्लेटिनम जुबली समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। इस निमंत्रण को लोकसभा अध्यक्ष ने स्वीकार कर समारोह में आने का आश्वासन भी दिया।
इस मुलाकात को लेकर चैंबर के अध्यक्ष मूनका ने बताया कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। इस मुलाकात के ज़रिए प्रतिनिधिमंडल ने ओम बिरला को चैम्बर को लेकर जानकारी साझा की। इसके साथ ही, सिंहभूम चैंबर के 75 वर्षों के इतिहास को संक्षिप्त रूप में पेश किया गया।
इसके पशचात चैम्बर प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय जनजातीय कल्याण मंत्री अर्जुन मुण्डा के साथ भी मुलाकात की। इसके अलावा, दिल्ली स्थित वाणिज्य भवन में केंद्रीय वाणिज्य उद्योग और उपभोक्ता मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकत कर कोल्हान में बड़े उद्योग-धंधों की स्थापना, ऑटोमोबाइल कंपनियों की स्थापना और उद्योग से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा की गयी।