
L19/Ranchi : आचार संहिता के उल्लंघन मामले में झारखंड मुक्ति मोरचा के विधायक चमरा लिंडा के खिलाफ रांची के एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। इस पर अदालत की ओर से 18 मई को फैसला सुनाया जायेगा। वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के दौरान गुमला में आचार संहिता उल्लंघन मामले का केस दर्ज किया गया था। इसमें सरकार के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष की तरफ से एक भी गवाह प्रस्तुत नहीं किया जा सका था।
