
L19 DESK : रांची के नामकुम इलाके में दिनदहाड़े फायरिंग से अफरा तफरी मच गई। यह मामला नामकुम के केतारिबागान का हैं। यहाँ जमीन विवाद में गोलीबारी की सुचना मिली हैं। फायरिंग के दौरान 2 लोगो को गोली लगी हैं । गोली लगे घायलों की पहचान आशीष और राहुल के रूप में हुई हैं। राहुल कृष्णापुरी का रहने वाला हैं और आशीष काके का निवासी हैं। दोनों घायलों को गुरुनानक हॉस्पिटल में ले जाया गया हैं। इस घटना स्थल पर एएसपी मूमल राजपुरोहित पहुंचे।
