L19 DESK : दलाई लामा एक विवाद में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर दलाई लामा का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में दलाई लामा एक बच्चे को लिप किस करने दिख रहे हैं। वीडियो में सुनाई दे रहा है कि दलाई लामा बच्चे के होठों को किस करने के साथ ही उसे अपनी जीभ चूसने के लिए कहते हैं। इसके लिए दलाई लामा अपनी जीभ बाहर भी निकालते हैं। इस मामले में उनकी काफी आलोचना हो रही है। लोग तीखी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। वहीं विवाद बढ़ता देख आध्यात्मिक गुरु ने ट्वीट करके माफी मांगी है।
सोशल मीडिया में हो रहे ट्रोल
दलाई लामा के वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स तीखे कमेंट और ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह अशोभनीय है और किसी को भी दलाई लामा के इस व्यवहार को सही नहीं ठहराना चाहिए। एक अन्य यूजर ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए दलाई लामा को गिरफ्तार करने की मांग की है। साथ ही लिखा कि मैं क्या देख रहा हूं? क्या यह दलाई लामा हैं? यह काफी घृणित है।