L19/Ranchi : वीडियो चैट कर ब्लैकमेल करने की शिकायत (सेक्सटॉर्शन) रांची में लगातार आ रही है। इस गिरोह का शिकार पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं और परिजनों से लोक-लाज की वजह से गिरोह के अपराधियों को पैसे भी दे रहे हैं। बहुत से पीड़ित डर से थाने नहीं जाते हैं और ब्लैकमेल करने वाले अपराधियों को चुपचाप पैसे देने में ही अपनी भलाई समझते हैं।
इसी को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है कि अगर कोई पीड़ित अपनी समस्या किसी को नहीं बता पा रहा है, तो साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के मोबाइल नंबर 9771432133 पर या झारखंड पुलिस की वेबसाइट cyberps@jhpolice.gov.in पर ऑनलाइन केस भी दर्ज करा सकते हैं।
अगर कोई व्यक्ति सेक्सटोर्शन का शिकार हो गया हो, तो वह बिल्कुल नहीं डरे। क्योंकि ऐसा करने वाले आपको धमकियां देंगे, लेकिन उनकी बातों पर ध्यान ना दें और सबसे पहले पुलिस को शिकायत करें। अगर डर के कारण पुलिस के पास नहीं गए और आरोपियों को रुपए दे दिए, तो फिर उनके जाल में फंसना तय है। इसलिए रुपए देने से पहले पुलिस द्वारा जारी हेल्पलाइन मे संपर्क करके अपनी शिकायत दर्ज करें, ताकि पुलिस अपराधी को पकड़कर सजा दे सके।