L19 GIRIDIH : फर्जी नाम से फेसबुक आईडी बनाकर एक युवती को प्रेमजाल में फँसा कर यौन शोषण करने वाले अभियुक्त को साइबर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को पुराना पुलिस लाइन स्थित अपने कार्यालय से साइबर डीएसपी संदीप सुमन प्रियदर्शी ने मिडिया को इसकी जानकारी दी। साइबर डीएसपी ने बताया कि बीते कल 9 सितंबर को निमियाघाट थाना क्षेत्र की एक महिला द्वारा साइबर थाना में लिखित आवेदन दी थी। आवेदन में महिला ने गांवा थाना क्षेत्र के बादीडीह निवासी कुदुस अंसारी के पुत्र सद्दाम हुसैन पर आप लगाई थी कि उसके द्वारा साहिल के नाम से फेसबुक पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर मेरे से दोस्ती कर प्रेम जाल में फसाया।
साइबर डीएसपी ने बताया कि आवेदन प्राप्ति के बाद इसके सत्यापन को लेकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इसके बाद टीम द्वारा छापेमारी करते हुए पारसनाथ रेलवे स्टेशन से अभियुक्त मोहम्मद सद्दाम हुसैन को गिरफ्तार किया गया डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तारी के समय सद्दाम जबरन महिला को कोलकाता ले जाने की तैयारी में था। पूरे मामले को लेकर साइबर पुलिस उपाधीक्षक संदीप सुमन ने बताया कि सद्दाम हुसैन ने सबसे पहले फर्जी फेसबुक पर प्रोफाइल बनाकर महिला को अपने प्रेम जाल में फसाया इसके बाद अश्लील वीडियो व फोटो लेकर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए कई बार यौन शोषण किया।
बताया गया कि महिला द्वारा विरोध किए जाने पर सद्दाम द्वारा फोटो और वीडियो को वायरल भी किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सद्दाम हुसैन का पहले से आपराधिक इतिहास भी रहा है। पूर्व में भी यह जेल जा चुका है। बताया गया कि अभी तक तीन महिला को उसने अपने जाल में फंसा चुका है जिसमें से एक इसकी पत्नी है जिसकी बच्चे भी है और चौथा यह महिला थी। छापेमारी टीम में पुलिस अवर निरीक्षक रोशन कुमार साकेत वर्मा आशुतोष कुमार सुरेश प्रसाद यादव शामिल थे।
पत्रकार – अख्तर इमाम (गिरिडीह)